12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 29 अक्तूबर से, 1.73 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

झारखंड हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति(संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 ) परीक्षा 29 अक्तूबर से शुरू होगी. इसमें 1.73 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 2 दिसंबर तक चलेगी परीक्षाझारखंड में 18 हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसके […]

झारखंड हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति(संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 ) परीक्षा 29 अक्तूबर से शुरू होगी. इसमें 1.73 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

2 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा
झारखंड में 18 हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए जेएसएससी की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 (हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) 29 अक्तूबर से शुरू होगी. यह 2 दिसंबर 2017 तक चलेगी.

5 नवंबर को होने वाली परीक्षा अब 25 को होगी
29 अक्तूबर, 12 नवंबर, 19 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर और 02 दिसंबर 2017 को परीक्षा आयोजित की जायेगी. 19 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. 5 नवंबर की परीक्षा अब 25 नवंबर को और बंगला की परीक्षा 2 दिसंबर को होगी.

रांची के 19 केंद्रों पर होगी परीक्षा
29 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा में 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए रांची में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

अभ्यर्थियों की मांग पर तारीख में बदलाव
पांच नवंबर को होने वाली स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. अब यह परीक्षा 25 नवंबर को होगी. 05 नवंबर को यूजीसी नेट और हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा एक ही तिथि को हो जा रही थी. इसलिए अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए जेएसएससी को आवेदन देकर हाईस्कूल नियुक्ति परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की थी. आयोग ने इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगन की अधिसूचना जारी की थी.
प्रवेश पत्र कर सकेंगे डाउनलोड
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र जेएसएससी की वेबसाइटwww.jssc.in/www.jssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

तारीख प्रथम पाली द्वितीय पाली परीक्षा केंद्र

29 अक्तूबर शारीरिक शिक्षा हो,खड़िया, खोरठा, रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र

कुड़ुख, मुंडारी, कुरमाली,

नागपुरी, उड़िया,

पंचपरगनिया, संथाली, संगीत

12 नवंबर अर्थशास्त्र अंग्रेजी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र

19 नवंबर सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी इतिहास एवं नागरिक शास्त्र रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र

19 नवंबर सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग

(राज्य के अधिकांश जिला मुख्यालयों में स्थित परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा)

25 नवंबर संस्कृत, उर्दू गृह विज्ञान, वाणिज्य रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र

26 नवंबर गणित एवं भौतिकी, भूगोल हिन्दी, अरबी, फारसी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र

02 दिसंबर बंगला रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें