26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Paralympics: मेडल्स की हुई बरसात तो पदक तालिका में भी भारत ने लगायी लंबी छलांग, पहली बार बनायी टॉप 25 में जगह

Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक के मेडल टैली में भारत 24वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस भारत का बेस्ट प्रदर्शन है.

Tokyo Paralympics 2020 : टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में रविवार को भी भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने का अपना सारा पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. आज भारत ने एक गोल्ड सहित दो मेडल जीते. रविवार को भारत के लिए दोनों मेडल बैडमिंटन में ही आया. सबसे पहले भारत के पैरा शटलर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं कृष्णा नागर ने चीन के खिलाड़ी को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ टोक्यो पैरलिंपिक में भारत ने अपनी सुनहरी विदाई ली. भारत के मेडलों की कुल संख्या 19 हो गयी है.


भारत ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड्स 

पैरालिंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जताते हुए कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई. 2016 के पैरालंपिक में हमने 19 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा था और इस बार हमने 119 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा. इसकी वजह से खिलाडियों ने जो पदक जीते हैं वह भी 5 गुना बढ़े हैं.

पैरालंपिक में भारत के 19 मेडल

5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 19 मेडल आ चुके हैं, टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 24वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस भारत का बेस्ट प्रदर्शन है.

अवनि लेखरा ने जीता था पहला गोल्ड

अवनि लेखरा पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतनेवाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी. 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया. वहीं उन्होंने एक और मुकाबले में कांस्य पदक अपने नाम किया.

भारत के पदक वीर 

  • अवनि लेखरा – निशानेबाजी – स्वर्ण और कांस्य

  • सुमित अंतिल – भाला फेंक – स्वर्ण पदक

  • मनीष नरवाल – शूटिंग – स्वर्ण पदक

  • प्रमोद भगत – बैडमिंटन – स्वर्ण पदक

  • कृष्णा नागर – बैडमिंटन – स्वर्ण पदक

  • देवेंद्र झाझरिया – भाला फेंक – रजत पदक

  • प्रवीण कुमार – ऊंची कूद – रजत पदक

  • सुहास यतिराज – बैडमिंटन – रजत पदक

  • योगेश कथुनिया – चक्का फेंक – रजत पदक

  • भावना पटेल – टेबल टेनिस – रजत पदक

  • सिंहराज अधाना – शूटिंग – रजत पदक और कांस्य

  • सुंदर सिंह गुर्जर – भाला फेंक – कांस्य पदक

  • सुंदर गुर्जर – कांस्य

  • शरद कुमार – कांस्य

  • मनोज सरकार – बैडमिंटन – कांस्य

  • हरविंदर सिंह – तीरंदाजी – कांस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें