11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया-तेकाउ की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में

मेलबर्न : भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेकाउ की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने ऐसाम उल हक कुरैशी और जूलिया जाज्रेस को सीधे सेटों में हराया. छठी वरीयता प्राप्त सानिया और तेकाउ ने ऐसाम और जूलिया की गैर वरीय जोड़ी को 63 मिनट तक चले क्वार्टर […]

मेलबर्न : भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेकाउ की जोड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने ऐसाम उल हक कुरैशी और जूलिया जाज्रेस को सीधे सेटों में हराया.

छठी वरीयता प्राप्त सानिया और तेकाउ ने ऐसाम और जूलिया की गैर वरीय जोड़ी को 63 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6.3, 6.4 से हराया. अब सानिया और तेकाउ का सामना आस्ट्रेलिया की जार्मिला जी और मैथ्यू एबडेन से होगा. गैर वरीय आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने स्लोवाकिया की कैटरीना स्रेबोत्निक और भारत के रोहन बोपन्ना को 7.5, 6.3 से हराया.

सानिया और तेकाउ को पहले सेट में अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ने के तीन मौके मिले जिनमें से उन्होंने एक को भुनाया. पहला सेट उन्होंने 28 मिनट में जीत लिया. अगले सेट में सानिया और तेकाउ ने नौवे गेम में अपने विरोधियों की सर्विस तोड़ी और 35 मिनट में सेट के साथ मैच भी जीत लिया. मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा की जोड़ी एक अन्य क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर से खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें