सेंटोसा (सिंगापुर) : अनुभवी भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह अगले हफ्ते पांचवीं बार अमेरिकी ओपन में भाग लेंगे क्योंकि थाईलैंड के थोंगचाई जैदी ने निजी कारणों से इससे हटने का फैसला किया है. दो बार के एशियाई टूर के नंबर एक गोल्फर और यूरएशिया कप में टीम एशिया के कप्तान जीव ने इस साल के दूसरे मेजर टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है.
इस 44 वर्षीय भारतीय गोल्फर की इस तरह ओकमोंट कंटरी क्लब पर वापसी होगी, जहां वह 2007 में संयुक्त 36वें स्थान पर रहे थे. वह 2012 के बाद पहले मेजर टूर्नामेंट में खेलेंगे और वह अमेरिकी ओपन की कडी चुनौती के लिये तैयार हैं. सोलह से 19 जून तक चलने वाले अमेरिकी ओपन में भारत के अर्निबान लाहिडी भी खेलेंगे.