पेरिस : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के अंतिम सोलह में आज यहां राबर्टो बातिस्ता आगस्ट से पहला सेट गंवा बैठे जिसके बाद मूसलाधार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के लिये पेरिस में पहले खिताब की कवायद में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच की तीन बार सर्विस टूटी जबकि दो बार उन्होंने स्वयं ब्रेक प्वाइंट लिये. बारिश आने से पहले केवल 37 मिनट का खेल ही संभव हो पाया. सर्बिया का यह खिलाड़ी यदि दसवीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है तो वह 100 मिलियन डालर की करियर पुरस्कार राशि के बैरियर का पार कर देगा.
पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद बारिश के कारण हालांकि उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा. इससे पहले सोमवार को भी खेल नहीं हो पाया था. पिछले 16 साल में यह पहला अवसर था जबकि पूरे दिन का खेल नहीं हुआ. आज भी एक घंटा देरी से खेल शुरू हो पाया था. सुजेन लेंगलेन कोर्ट पर बुल्गारिया की स्वेतलाना पिरोनकोवा ने दूसरी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का के खिलाफ लगातार छह गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम किया.
रादवांस्का ने पहला सेट 6-2 से जीता और दूसरे सेट में एक समय वह 3-0 से आगे चल रही थी लेकिन पिरोनकोवा ने इसे 6-3 से जीता. इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. एक नंबर कोर्ट पर सामंता स्टोसुर ने छठी वरीय सिमोना हालेप पर 7-6, 3-2 से बढ़त बना रखी है.