नयी दिल्ली : नाइजीरिया के एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 105 ग्राम कोकीन जब्त की गयी है.
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त रबिंद्र यादव ने बताया कि इजू चुक्वू ओजोबो ने 2015 में गोवा लीग चैंपियनशिप में भाग लिया था. वह गोवा में नाइजीरियाई संपर्कों से कोकीन लेता था और लगातार दिल्ली आकर अपने ग्राहकों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करता था.
गुप्त सूचना के आधार पर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.