नयी दिल्ली : भारत के मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी ने सत्र का अंत जीत के साथ करते हुए पहला ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया जब उन्होंने मैक्सिको ओपन बैडमिंटन में थाईलैंड के बोडिन इसारा और निपितफोन पी को सीधे गेम में हराया.तीसरी वरीयता प्राप्त यह भारतीय जोड़ी यूएस ओपन और डच ओपन के फाइनल तक पहुंची थी. उन्होंने आखिरकार आज थाई प्रतिद्वंद्वियों को 22 – 20, 21 – 18 से हराकर पहला खिताब जीता.
इसके बाद भारतीय जोड़ी ने 15 – 12 की बढ़त बनाई जो जल्दी ही 20 – 16 हो गयी लेकिन थाई खिलाड़ियों ने लगातार चार अंक लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. मनु और सुमीत ने हालांकि दो अंक लेकर पहला गेम जीता.