मैड्रिड : लुईस सुआरेज की हैट्रिक से बार्सीलोना ने घायल लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी के बावजूद एबार को 3 – 1 से हराया. अब बार्सीलोना के रीयाल मैड्रिड के बराबर 21 अंक हो गये हैं लेकिन गोल औसत के आधार पर रीयाल उससे ऊपर है.
एटलेटिको मैड्रिड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जिसने जैकसन मार्तिनेज और यानिक फरेरा कारास्को के गोल की मदद से वालेंशिया को 2 – 1 से हराया. विलारीयाल ने लास पामास के साथ गोलरहित ड्रा खेला.