कोलकाता : भारत की विश्व कप 2018 क्वालीफाईंग मैच में गुआम के हाथों शर्मनाक हार के एक दिन बाद पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि टीम को तैयारियों के लिये कम समय मिला. भूटिया ने यहां पत्रकारों से कहा, आप को हमेशा इस तरह के खराब मैचों का सामना करना पडता है. गुआम अच्छी टीम है. भारत को तैयारियों के लिये कम समय मिला. धैर्य बनाये रखो. जब हम जीतते हैं तो आपको समस्या नहीं दिखती. लेकिन हारने पर आपको कई कमजोरियां नजर आने लगती हैं. टीम को कुछ और समय दीजिए.
भूटिया ने इसके साथ ही कहा कि छोटे स्तर पर प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें निखारने में राज्य संघों को बडी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा, आईलीग या आईएसएल अपनी प्रतिभा दिखाने के लिहाज से अच्छा है लेकिन यदि आप युवा प्रतिभाओं को निखारना चाहते हो तो फिर राज्य संघों को बडी भूमिका निभानी होगी. कुछ राज्य संघ अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. जब तक हम छोटे स्तर पर प्रतिभाओं को नहीं निखारेंगे तब तक भारतीय फुटबॉल का भविष्य चमकदार नहीं हो सकता.