स्ट्रासबर्ग (फ्रांस) : यूरोपीय संसद ने आज सेप ब्लाटर को तुरंत फीफा अध्यक्ष पद छोड़ने और किसी अंतरिम अधिकारी को फुटबॉल की वैश्विक संस्था में सुधारवादी कदम उठाने की स्वीकृति देने के लिए कहा. फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में पूर्ण सत्र के दौरान संसद के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए इस प्रस्ताव में पक्ष में मतदान किया.
यह प्रस्ताव वैधानिक तौर पर बाध्यकारी नहीं है लेकिन राजनीतिक दबाव के रुप में काम करेगा. ब्लाटर ने बडे भ्रष्टाचार प्रकरण के बाद दो जून को इस्तीफा दे दिया था लेकिन यह दिसंबर से पहले प्रभावी नहीं हो पाएगा. आज संसद में सांसदों ने जो प्रस्ताव पारित किया उसमें ब्लाटर के इस्तीफे का स्वागत किया गया जो फीफा प्रमुख के तौर पर उनके पांचवें कार्यकाल के चुने जाने के चार दिन के अंदर दिया गया था.