लुसाने : विश्व कप 2018 और 2022 के मतों की जांच कर रही स्विस पुलिस को फीफा ने कम्प्यूटर डाटा दे दिया है जबकि 2026 विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली की प्रक्रिया स्थगित कर दी है. इस बीच ब्राजील के पूर्व फुटबालर जिको आधिकारिक रूपसे फीफा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडने का ऐलान करने वाले पहले उम्मीदवार हो गए.
फीफा ने कहा कि उसके ज्यूरिख स्थित मुख्यालय से कम्प्यूटर डाटा स्विस जांचकर्ताओं को दे दिया गया है. स्विस पुलिस 2010 में फीफा के उस मतदान की जांच कर रही है जिसके जरिये 2018 विश्व कप की मेजबानी रुस को और 2022 की कतर को सौंपी गई थी.
फीफा के प्रवक्ता ने कहा,’ फीफा ने आज सारा डाटा अटार्नी जनरल को दे दिया.’ बीबीसी ने दावा किया कि दस्तावेज सेप ब्लाटर, फीफा महासचिव जेरोम वाल्के और मुख्य वित्तीय अधिकारी मार्कस केटनेर के कार्यालयों से जब्त किये गए. उन्होंने तफ्सील से जानकारी देने से इनकार कर दिया.
वाल्के ने कहा कि रुस ने ईमानदारी से 2018 विश्व कप की मेजबानी हासिल की थी. उन्होंने कहा कि जो भी यह कहता है कि मेजबानी के अधिकार खरीदे गए , वह सिरफिरा है.
रुस के खेलमंत्री विताली मुत्को ने कहा कि वे टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हैं और उनका ध्यान फीफा में चल रही सरगर्मियों पर नहीं है.