फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा पर लगे रिश्वतखोरी की आरोपों के बीच एक अच्छी खबर मिल रही है. अर्जेन्टीना के पूर्व महान फुटबॉलर डीएगो माराडोना बन सकते हैं फीफा उपाध्यक्ष. इसकी इच्छा खुद माराडोना ने जाहिर की है. माराडोना ने कहा अगर मौजूदा उपाध्यक्ष प्रिंस अली बिन हुसैन अध्यक्ष बनते हैं तो वह उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
माराडोना फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके सेप ब्लाटर का घोर विरोधी हैं. माराडोना ने उन्हें तानाशाह की संज्ञा दी है. फीफा में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए उन्होंने ब्लाटर को जिमेदार बताया है. माराडोना ने कहा कि अगर वह फीफा के नये उपाध्यक्ष बनते हैं तो फीफा में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा देंगे.
* रोनाल्डो ने फुटबॉल में बदलाव की मांग की है
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने फुटबॉल में बदलाव की मांग की है. रोनाल्डो ने कहा, फुटबॉल में बदलाव की जरूरत है, ताकि वह भ्रष्टाचार की चंगुल से निकल सके. इसके लिए यह जरूरी है कि अभी जो भी व्यक्ति पदासीन है, वह इस्तीफा दे. तभी इस खेल को बचाया जा सकता है.