लास एंजिल्स : फीफा के पूर्व दागी उपाध्यक्ष जैक वार्नर ने कहा कि उनकी जान को खतरा है और वह ये साबित कर सकते हैं कि फुटबॉल की शीर्ष इकाई का त्रिनिदाद और टोबैगो के चुनाव से संबंध है.
वार्नर उन 14 लोगों में से हैं जिनकी तलाश भ्रष्टाचार के मामले में अमेरिकी अधिकारियों को है. उन्होंने कहा कि उनके पास फीफा के निवर्तमान अध्यक्ष सैप ब्लाटर के पद छोड़ने सहित कई अन्य मामलों की जानकारी है.उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो में कहा मेरी जान को निश्चित तौर पर खतरा है.