11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे फेडरर और वावरिंका

पेरिस : अपने 64वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रहे रोजर फेडरर और उनके हमवतन स्विस खिलाड़ी स्टेनिसलास वावरिंका ने आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया. दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने कोलंबिया के अलेक्सांद्रो फाला को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर रोलां गैरा पर […]

पेरिस : अपने 64वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रहे रोजर फेडरर और उनके हमवतन स्विस खिलाड़ी स्टेनिसलास वावरिंका ने आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने कोलंबिया के अलेक्सांद्रो फाला को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर रोलां गैरा पर अपने दूसरे और कुल 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब के अभियान की शानदार शुरुआत की. यह फेडरर की फाला के खिलाफ लगातार आठवीं जीत है. उनका अगला मुकाबला स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और जर्मनी के मैथियास बाचिंगर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने जब सेंटर कोर्ट पर कदम रखा तो दर्शकों ने खडे होकर उनका स्वागत किया. पहले सेट में उन्होंने शुरु में थोड़ी सहजता दिखायी. एक समय स्कोर 3-3 से बराबरी पर थी लेकिन इसके बाद स्विस खिलाड़ी ने लगातार तीन गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया.

फेडरर ने दूसरे सेट की शानदार शुरुआत की. उन्होंने तीसरे गेम में फाला की सर्विस तोड़ी और फिर नौवें गेम में भी ब्रेक प्वाइंट लेकर मैच में 2-0 से बढ़त बनायी. फाला ने हालांकि तीसरे सेट में फेडरर को कुछ चुनौती पेश की. दोनों खिलाड़ी 4-4 के स्कोर तक बराबरी पर रहे लेकिन इसके बाद फेडरर ने अगले दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया. स्विट्जरलैंड के ही स्टैन वावरिंका ने तुर्की के मार्सेल इलहान को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में जर्मनी के 22वीं वरीय फिलिप कोलश्राइबर ने जापान के गो सोएदा को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-2 हराया लेकिन रुस के मिखाइल यूज्नी को पहले दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पडा. रोलां गैरां में 2010 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे यूज्नी बोस्निया के दामिर दजुमुर के खिलाफ पहले दो सेट गंवाने के बाद रिटायर हो गये.

स्पेन के 19वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बतिस्ता ने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को सीधे सेटों में 6-3, 6-1, 6-3 से हराया. चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को स्वीडन के इलियास एमर के खिलाफ दूसरे सेट में जूझना पडा लेकिन इसके बावजूद वह 6-2, 7-6, 6-3 से सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में सफल रहे. महिला वर्ग में पिछले साल की उप विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने अच्छी शुरुआत की. रोमानिया की इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दौर में विश्व की 91वें नंबर की रुसी खिलाड़ी इवगेनिया रोडिना को 7-5, 6-4 से हराया.

रुस की नौवीं वरीय एकटेरिना मकरोवा भी अगले दौर में पहुंच गयी है. उन्होंने अमेरिका की वाइल्ड कार्डधारक लुईसा सिरिको को 6-4, 6-2 से पराजित किया. ब्राजील की टेलियाना परेरा इस साल फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बनी. उन्होंने फ्रांस की फियोना फेरो को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें