चेंगडू : दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाडी कोनेरु हंपी की अगुवाई में भारतीय महिला टीम यहां शुरु होने वाली विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप में अधिक से अधिक पदक जीतने के इरादे से उतरेगी. हाल ही में विश्व महिला चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई हम्पी भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगी. टीम में ग्रैंडमास्टर डी हरिका और महिला ग्रैंडमास्टर पद्मिनी राउत भी हैं. इस टूर्नामेंट में दुनिया की दस टीमें भाग ले रही हैं.
राउंड राबिन टूर्नामेंट में नौ दौर होंगे और सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीम विजयी घोषित की जायेगी. हर मैच जीतने पर दो अंक मिलेंगे और टाई होने पर दोनों टीमों को एक एक अंक दिया जायेगा. पांच में से चार खिलाड़ी हर दौर में खेलेंगे. भारत को चीन, रूस, आर्मेनिया और जार्जिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है. अमेरिका , पोलैंड, आर्मेनिया, मिस्र और कजाखिस्तान की टीमें भी इसमें खेल रही हैं.