नयी दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने आज कहा कि आगामी हाकेस बे कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पूल मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे उनकी टीम को जून में होने वाले विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले अपनी कमजोरियों का पता चल सकेगा. ग्यारह से 19 अप्रैल तक होने वाले हाकेस बे कप में आठ टीमें भाग लेंगी. भारत को पूल ए में चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है.
भारत को पहला मैच चीन से खेलना है जबकि ऑस्ट्रेलिया से सामना 14 अप्रैल को होगा. रितु ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से हमें अपनी गलतियों का पता चलेगा. जून में होने वाला टूर्नामेंट सभी टीमों के लिये अहम है लिहाजा यह तैयारी का उम्दा मौका होगा. विश्व लीग सेमीफाइनल में भारत ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और पोलैंड के साथ है.
रितु ने कहा, टीम फिट है और आने वाले टूर्नामेंट को लेकर रोमांचित है. हम आक्रामक हॉकी खेलेंगी. रानी, पूनम रानी और अनुराधा थोकचोम जैसे अनुभवी खिलाडियों के रहते हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.