कोलकाता : मोहम्मद स्पोर्टिंग ने 29 मार्च से शुरु हो रहे आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे डिवीजन के मुकाबलों के लिए पूर्व भारतीय मिडफील्डर राकेश मसीह के साथ करार करने की घोषणा की. मसीह इंडियन सुपर लीग का खिताब जीतने वाली एटलेटिको डि कोलकाता टीम का हिस्सा थे.
आई लीग के प्रथम डिवीजन में जगह बनाने के लिए 124 साल पुराने क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग को यूनाईटेड एससी, एजल एफसी, चानमारी एफसी, पीआईएफए स्पोर्ट्स, केंकरे एससी, हिंदुस्तान एफसी और लोनस्टार कश्मीर एफसी जैसी टीमों की चुनौती का सामना करना होगा.