नयी दिल्ली : अगले महीने से हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत हो रही है. इस लीग का खिताब अगले महीने शुरू हो रहे हॉकी इंडिया लीग के तीसरे सत्र में खिताबी जीत पर नजरें गड़ाने वाली दिल्ली वेवराइडर्स के मुख्य कोच सेड्रिक डिसूजा ने आज कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखकर विरोधी खिलाड़ियों के खेल का विश्लेषण करेंगे.
उन्होंने कहा , खिलाड़ियों ने फिटनेस और तकनीकी कौशल के मामले में काफी प्रगति की है. हम हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भी देखेंगे जिससे हमें खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा. लीग का पहला मैच रांची रेज और कलिंगा लांसर्स के बीच भुवनेश्वर में होगा.