जीनेवा : दुनिया के नंबर वन फार्मूला वन ड्राइवर और सात बार के चैंपियन माइकल शूमाकर के समर्थकों के लिए एक दुखद समाचार है. खबर है कि शूमाकर कोमा से बाहर तो निकल गये हैं लेकिन अब लकवाग्रस्त हो गये हैं. वह न तो बोल सकते हैं और न ही चल सकते हैं.
उनके दोस्त और फार्मूला वन के पूर्व ड्राइवर फिलिप स्ट्रीफ ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शूमाकर ठीक हैं लेकिन चल फिर पाने में उन्हें दिक्कत हो रही है. वह फिलहाल व्हीलचेयर के सहारे चल रहे हैं. स्ट्रीफ ने बताया शूमाकर को इतनी गहरी चोट लगी थी कि उससे उबरे में उन्हें कई वर्ष लग जाएंगे. हालांकि उन्होंने यह भी आशंका जाहिर की है कि शूमाकर के लिए वापस पूरी तरह से ठीक होना आसान नहीं है.