चेन्नई : ब्राजीली स्ट्राइकर इलेनो ब्लमर और स्पेन के कोके ने अपनी टीमों की तरफ से दर्शनीय गोल किये जिससे चेन्नइयिन एफसी और नार्थईस्ट यूनाईटेड के बीच इंडियन सुपर लीग का रोमांचक मैच आज यहां 2-2 से बराबर छूटा.
चेन्नई की तरफ से जहां दोनों गोल ब्राजील के करिश्माई खिलाड़ी इलेनो ने किये वहीं नार्थईस्ट की तरफ से कोके और सेमिलेन ने गोल दागे. टूर्नामेंट में इलेनो के कुल गोल की संख्या अब आठ हो गयी है. चेन्नई के अब छह मैचों में 11 अंक हो गये हैं और वह एटलेटिको डि कोलकाता के बाद पहले की तरह दूसरे स्थान पर बना हुआ है. नार्थईस्ट के सात मैचों में नौ अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है.