14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : चेन्‍नइयिन और नार्थईस्ट का मैच ड्रॉ

चेन्नई : ब्राजीली स्ट्राइकर इलेनो ब्लमर और स्पेन के कोके ने अपनी टीमों की तरफ से दर्शनीय गोल किये जिससे चेन्‍नइयिन एफसी और नार्थईस्ट यूनाईटेड के बीच इंडियन सुपर लीग का रोमांचक मैच आज यहां 2-2 से बराबर छूटा. चेन्नई की तरफ से जहां दोनों गोल ब्राजील के करिश्माई खिलाड़ी इलेनो ने किये वहीं नार्थईस्ट […]

चेन्नई : ब्राजीली स्ट्राइकर इलेनो ब्लमर और स्पेन के कोके ने अपनी टीमों की तरफ से दर्शनीय गोल किये जिससे चेन्‍नइयिन एफसी और नार्थईस्ट यूनाईटेड के बीच इंडियन सुपर लीग का रोमांचक मैच आज यहां 2-2 से बराबर छूटा.

चेन्नई की तरफ से जहां दोनों गोल ब्राजील के करिश्माई खिलाड़ी इलेनो ने किये वहीं नार्थईस्ट की तरफ से कोके और सेमिलेन ने गोल दागे. टूर्नामेंट में इलेनो के कुल गोल की संख्या अब आठ हो गयी है. चेन्नई के अब छह मैचों में 11 अंक हो गये हैं और वह एटलेटिको डि कोलकाता के बाद पहले की तरह दूसरे स्थान पर बना हुआ है. नार्थईस्ट के सात मैचों में नौ अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है.

इलेनो ने 25वें मिनट में हेडर से गोल करके चेन्नई को बढ़त दिलायी. हालांकि लेन के नाम से मशहूर सेमिलेन ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया. दूसरे हॉफ के अंतिम पंद्रह मिनट काफी रोमांचक रहे और इस दौरान दर्शकों ने इलेनो और कोके के खूबसूरत गोल देखे.
इलेनो बायें छोर से दो रक्षकों को छकाकर आगे बढे और उन्होंने गोलकीपर रहनेश टीपी को छकाकर चेन्नई को 2-1 से आगे कर दिया लेकिन कोके ने जल्द ही बराबरी का गोल करके स्थानीय दर्शकों को सन्न कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें