11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीता

लीड्स : भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. आडवाणी ने इसके साथ ही रिकार्ड 12वां विश्व खिताब जीता है. उन्‍होंने एक ओर रिकार्ड अपने नाम किया है. उन्‍होंने एक ही साल में लंबे और छोटे दोनों प्रारुपों का खिताब जीतकर तीसरा ग्रैंड डबल पूरा किया. […]

लीड्स : भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. आडवाणी ने इसके साथ ही रिकार्ड 12वां विश्व खिताब जीता है. उन्‍होंने एक ओर रिकार्ड अपने नाम किया है. उन्‍होंने एक ही साल में लंबे और छोटे दोनों प्रारुपों का खिताब जीतकर तीसरा ग्रैंड डबल पूरा किया.

बेंगलूर के आडवाणी ने इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ी रोबर्ट हाल को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 1928-893 से हराया. उन्होंने इसके साथ ही अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया. आडवाणी ने पिछले हफ्ते पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 150 अप प्रारुप का विश्व खिताब जीता था.

सेमीफाइनल में आडवाणी के शहर के ही बालचंद्र भास्कर को हराने वाले हाल के पास भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था और इंग्लैंड के खिलाडी को अपने पहले फाइनल में निराशा का सामना करना पडा.
आडवाणी के लिए हालांकि दिन काफी अच्छा रहा. वह तीसरी बार ग्रैंड डबल पूरा करके यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बिलियर्ड्स खिलाडी बने. आडवाणी ने माइक रसेल को पीछे छोडा जिन्होंने 2010 और 2011 में ग्रैंड डबल जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें