लीड्स : भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. आडवाणी ने इसके साथ ही रिकार्ड 12वां विश्व खिताब जीता है. उन्होंने एक ओर रिकार्ड अपने नाम किया है. उन्होंने एक ही साल में लंबे और छोटे दोनों प्रारुपों का खिताब जीतकर तीसरा ग्रैंड डबल पूरा किया.
बेंगलूर के आडवाणी ने इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ी रोबर्ट हाल को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 1928-893 से हराया. उन्होंने इसके साथ ही अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया. आडवाणी ने पिछले हफ्ते पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 150 अप प्रारुप का विश्व खिताब जीता था.