13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसीए ने खेलों के दौरान अच्छे आचरण की अपील की

इंचियोन:एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहाद अल सबाह नेअधिकारियों और खिलाडियों से खेलों के दौरान अच्छे आचरण की अपील की है. इससे पहले यौन उत्पीडन के मामले में एक अधिकारी को बाहर किये जाने और एक फुटबालर पर महिला को जबर्दस्ती छूने के आरोप लगा था जिसको बाद यह अपील की गई. […]

इंचियोन:एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहाद अल सबाह नेअधिकारियों और खिलाडियों से खेलों के दौरान अच्छे आचरण की अपील की है.
इससे पहले यौन उत्पीडन के मामले में एक अधिकारी को बाहर किये जाने और एक फुटबालर पर महिला को जबर्दस्ती छूने के आरोप लगा था जिसको बाद यह अपील की गई.
शेख अहमद ने कहा कि अगले दो सप्ताह में खेलों के दौरान 13000 अधिकारियों और खिलाडियों को अच्छे आचरण की मिसाल पेश करनी चाहिये.
ओसीए ने दो दिन पहले एक महिला वालिंटियर के यौन उत्पीडन के आरोप में ईरानी टीम के एक अधिकारी को बाहर कर दिया था. इसके बाद एक फलस्तीनी फुटबालर को भी इस तरह के आरोप पर कड़ी ताकीद की गई.
पुलिस ने बाद में बताया कि एक फलस्तीनी फुटबालर द्वारा खेलगांव में लाउंड्री में काम करने वाली महिला को जबर्दस्ती छूने के आरोपों की जांच की जा रही है.
ओसीए कार्यकारी बोर्ड की बैठक में शेख अहमद ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगले 16 दिन हमारे खिलाडी और अधिकारी सद्भावना और अच्छे आचरण का नमूना पेश करेंगे. खेलों के दौरान अच्छा माहौल बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें