दीपिका गुरुवार को अंतिम चार के मुकाबले में चीन की जिंग जु से पराजित हुई
कोलकाता : भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी पोलैंड में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के कारण अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगी.यहां मिली सूचना के अनुसार, रोक्लो में चल रही प्रतियोगिता में दीपिका गुरुवार को अंतिम चार में चीन की जिंग जु से हार गयी. अब वह शनिवार को होनेवाले कांस्य पदक के प्ले ऑफ में रूस की तातियाना सेगिना के सामने होगी.
इस हार से तीन बार की विश्व कप फाइनल की रजत पदकधारी दीपिका की पांच से सात सितंबर को लुसाने में होनेवाली सत्र की अंतिम प्रतियोगिता में जगह बनाने की उम्मीद भी टूट सकती है. महिला कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरुवाशा शेंडे को क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की सारा लोपेज से 141-143 से हार मिली, जबकि अन्य कोई भारतीय अंतिम आठ में जगह नहीं बना सका.