11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स:पहलवानों ने किया निराश,कुश्ती में भारत के हाथ एक भी स्वर्ण नहीं

20वां कॉमनवेल्थ गेम्स : बुधवार को कुश्ती में भारत के हाथ नहीं लगा एक भी स्वर्ण पदक ग्लास्गो : भारत को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को एक भी स्वर्ण पदक हाथ नहीं लगा. मंगलवार की तरह एक बार फिर भारतीय पहलवान चार अलग-अलग वर्गो के फाइनल में पहुंचे, लेकिन इन चारों स्वर्ण पदक के […]

20वां कॉमनवेल्थ गेम्स : बुधवार को कुश्ती में भारत के हाथ नहीं लगा एक भी स्वर्ण पदक

ग्लास्गो : भारत को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को एक भी स्वर्ण पदक हाथ नहीं लगा. मंगलवार की तरह एक बार फिर भारतीय पहलवान चार अलग-अलग वर्गो के फाइनल में पहुंचे, लेकिन इन चारों स्वर्ण पदक के मैच में भारत के हिस्से हार आयी. इस तरह भारत को चार रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

पुरुष वर्ग के 61 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में में कनाडा के डेविड ट्रेंबली ने भारत के बजरंग को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हरा दिया. 97 किलोग्राम के फाइनल में भारत के सत्यव्रत कदियान अपने कनाडाई प्रतिद्वंद्वी अर्जुन गिल के खिलाफ आखिरी 40 सेकेंड तक 4-2 से आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद गिल ने पहले बराबरी हासिल की और फिर तकनीकी अंकों के आधार पर जीत हासिल कर ली.

महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में भारत की ललिता को नाईजीरिया की ओडुनाओ अडेकुओरोये से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला पहलवान पहले राउंड में 0-2 से और दूसरे राउंड में 0-3 से पिछड़ी. महिलाओं के ही 58 किलोग्राम भारवर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में में भारत की साक्षी मलिक को नाईजीरिया की अमिनात अदेनियी से 0-4 से हार ङोलनी पड़ी. कुश्ती स्पर्धाओं के पहले दिन भी भारतीय पहलवान चार वर्गो के फाइनल में पहुंचे थे. तब भारत ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक पर कब्जा जमाया था.

महिला हॉकी टीम बाहर

ग्लास्गो : भारतीय महिला हॉकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2-3 से हार गयी. इसके साथ ही भारत इस वर्ग में पदक की होड़ से बाहर हो गया है. महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार ङोलनी पड़ी थी. मैच का पहला गोल दक्षिण अफ्रीका की ओर से हुआ. इसके बाद भारत ने बराबरी का गोल दागा. लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फिर बढ़त बना ली.

पिंकी ने मुक्केबाजी में पदक पक्का किया

ग्लास्गो : भारत की पिंकी जांगड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 51 किलो मुक्केबाजी स्पर्धा में एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करके कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया. राष्ट्रीय ट्रायल में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम को हरा कर भारत की टीम में जगह बनानेवाली पिंकी ने पापुआ न्यू गिनी की जैकलीन वांगी को 3-0 से हराया.

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रही पिंकी को चारों दौर में हर जज से परफेक्ट 10 का स्कोर मिला. हरियाणा की रहनेवाली पिंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर इतने घूंसे लगाये कि वह उबर ही नहीं सकी.

चंद्रकांत माली ने जीता कांस्य

भारत के चंद्रकांत माली वेटलिफ्टिंग में पुरुषों के 94 किलोग्राम भार वर्ग में वजन उठाते हुए. मंगलवार देर रात हुई इस स्पर्धा में माली ने कुल 338 किलोग्राम का वजन उठा कर कांस्य पदक जीता. स्वर्ण पापुआ न्यू गिनी और रजत ऑस्ट्रेलिया के वेटलिफ्टर ने जीता.

क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे विकास गौड़ा

ग्लास्गो : 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा में भारत के विकास गौड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया. गौड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड एक में 64.32 मीटर चक्का फेंक कर पहला स्थान हासिल किया. गौड़ा से भारत को पदक हासिल करने की उम्मीद है.

वहीं, बैडमिंटन में भारत की पीवी सिंधु महिला एकल के और के श्रीकांत पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गये हैं. सिंधु ने दक्षिण अफ्रीका की एस ले ग्रांगे को सीघे गेमों में 21-4, 21-6 से हराया. के श्रीकांत ने पुरुष एकल के मुकाबले में वेल्स के डी फोंट को 21-8, 21-13 से मात दी. एथलेटिक्स में टिंटू लूका महिलाओं की 800 मीटर दौड़ के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी. मयूखा जॉनी भी लॉन्ग जंप के फाइनल में नहीं पहुंच पायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें