14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रमंडल के आरंभ में सचिन की मौजूदगी दर्ज

ग्लास्गो:20वें राष्ट्रमंडल खेलों के आरंभ में सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड धुनों की उपस्थिति के जरिये भारत की शानदार उपस्थिति दर्ज हुई है. राष्ट्रमंडन खेलों की आधिकारिक शुरुआत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने यहां सेल्टिक पार्क में लगभग 35000 दर्शकों की मौजूदगी में की. इस अवसर पर स्कॉटलैंड सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया गया. ग्यारह दिन तक […]

ग्लास्गो:20वें राष्ट्रमंडल खेलों के आरंभ में सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड धुनों की उपस्थिति के जरिये भारत की शानदार उपस्थिति दर्ज हुई है. राष्ट्रमंडन खेलों की आधिकारिक शुरुआत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने यहां सेल्टिक पार्क में लगभग 35000 दर्शकों की मौजूदगी में की. इस अवसर पर स्कॉटलैंड सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया गया.

ग्यारह दिन तक चलने वाले इस समारोह में 71 देशों के 4500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.महारानी ने इस मौके पर मौजूद लोगों से एकजुट रहने को कहा. इस अवसर परमलेशिया की विमान संख्या एमएच 17 में मारे गए 298 लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। युक्रेन में मार गिराए गए इस विमान में राष्ट्रमंडल देशों के 82 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई थी.महारानी एलिजाबेथ ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कह कि वे अपने प्रयासों में सफल हों.

भारत भी इस समारोह का आकर्षण रहा जब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक संक्षिप्त वीडियो क्लिप के दौरान दिखाई दिए। उन्होंने यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रुप में दुनिया भर के बच्चों के जीवनयापन के स्तर में सुधार के लिए लोगों से अधिक से अधिक दान देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें