रांची : पैरालंपिक वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में चेन्नई में आयोजित आठवां राष्ट्रीय सिटींग वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की दिव्यांग महिला सिटींग वॉलीबॉल टीम ने उत्तराखंड और गुजरात को मात देते हुए कर्नाटक के साथ संयुक्त रूप से कांस्य पदक पर कब्जा किया.
झारखंड दिव्यांग महिला टीम की जीत में कप्तान प्रतिमा तिर्की, महिमा उरांव और अशुंता टोप्पो का प्रदर्शन शानदार रहा. झारखंड की पुरुष टीम अपना तीनों मैच हार कर सीरीज से बाहर हो चूकी है.टीम के कोच और मैनेजर मुकेश कंचन ने बताया, अगर खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण मिला होता तो महिला टीम रजत पदक भी जीत सकती थी.
पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राहुल मेहता, सिटींग वॉलीबॉल के को ऑर्डिनेटर हामिद अली, सचिव सरिता सिन्हा, डिसेबल्ड स्पोर्ट्स एवं जन उत्थान समिति के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार बब्बू, संदीप कुमार ,पवन लकड़ा ,नागेश कुमार, नीरा रानी, देवराज राम (कप्तान पुरुष वर्ग ) सहित झारखंड विकलांग जन फोरम के सदस्य गणों ने टीम को जीत पर बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. राहुल मेहता ने कहा कि इस जीत के बाद सरकार एवं अन्य संस्थाओं का ध्यान भी सीटिंग वॉलीबॉल की ओर जायेगा और टीम को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी.