12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC:ब्राजील के स्टार नेमार वर्ल्ड कप से बाहर

मेजबान टीम ब्राजील को एक बड़ा झटका लगा है. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान उन्हें जबरदस्त चोट लगी थी जिससे वे उबर नहीं पाये जिसके कारण वे वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं. नेमार के चोटिल होकर अस्पताल जाने की खबर […]

मेजबान टीम ब्राजील को एक बड़ा झटका लगा है. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान उन्हें जबरदस्त चोट लगी थी जिससे वे उबर नहीं पाये जिसके कारण वे वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं.

नेमार के चोटिल होकर अस्पताल जाने की खबर के बाद फैंस भी अस्पताल के बाहर जुटने लगे. नेमार का खेल देखने के लिए ही अधिकतर ब्राजील के फैन पवेलियन जाते हैं. नेमार के बाहर हो जाने से फैंस में काफी रोष देखा जा रहा है.चोट की खबर के बाद बड़ी तादाद में फैंस इकट्ठा हो गए. नेमार को पीठ के नीचे चोट लगी है और उनके डॉक्टर ने साफ कर दिया है कि अब वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में वो नहीं खेल पाएंगे.

22 साल के नेमार उस वक़्त घायल हो गए जब कोलंबिया के खिलाड़ी जुआन जुनिगा के घुटनों से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी. अंतिम मिनटों में इतना तनावपूर्ण खेल हुआ कि 64वें मिनट पर पहला येलो कार्ड मिला और 90 मिनट होते होते 4 कार्ड दे दिए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें