17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC:जीत कर भी हार गया पुर्तगाल

ब्रासिलिया, ब्राजीलः क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपने पांवों की जादूगरी दिखा कर गुरुवार को यहां पुर्तगाल को ग्रुप जी के अपने आखिरी लीग मैच में घाना पर 2-1 से जीत दिलायी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम विश्व कप फुटबॉल के पहले दौर से बाहर हो गयी. पुर्तगाल को अगले दौर में पहुंचने के लिए इस […]

ब्रासिलिया, ब्राजीलः क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपने पांवों की जादूगरी दिखा कर गुरुवार को यहां पुर्तगाल को ग्रुप जी के अपने आखिरी लीग मैच में घाना पर 2-1 से जीत दिलायी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम विश्व कप फुटबॉल के पहले दौर से बाहर हो गयी.

पुर्तगाल को अगले दौर में पहुंचने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने और दूसरी तरफ से रीसीफे में जर्मनी या अमेरिका में से किसी एक की हार की दुआ करनी थी. जर्मनी ने मैच 1-0 से जीता. पुर्तगाल को बढ़त 31वें मिनट में जोस बोये के आत्मघाती गोल से मिली, जबकि रोनाल्डो ने 80वें मिनट में विजयी गोल दागा. इस बीच असमोह ग्यान ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल किया.

घाना ने रोनाल्डो को घेरे रखने की रणनीति अपनायी, लेकिन सेंट्रल स्ट्राइकर के रुप में खेल रहे इस स्टार फुटबालर ने अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज करायी. वह पहले हाफ में दो बार गोल तक पहुंचे, लेकिन दोनों अवसरों पर गोलकीपर फतावु दौदा ने उनके प्रयासों को नाकाम किया. उनके पास पहला अच्छा मौका 19वें मिनट में आया, जबकि जोओ परेरा ने दायें छोर से घाना के बॉक्स में गेंद पहुंचायी. रोनाल्डो ने इस पर करारा हेडर जमाया लेकिन दौदा भी मुस्तैद थे और उन्होंने उसे रोकने में कोई गलती नहीं की.

स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और डिफेंडर जॉन बोये के गोल की मदद से पुर्तगाल ने गुरुवार को विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप जी के एक मुकाबले में घाना को 2-1 से पराजित किया. इस जीत के बावजूद पुर्तगाल की टीम विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. घाना की ओर से कप्तान असामोह ग्यान ने गोल किया. इस जीत के बाद पुर्तगाल की टीम अंक तालिका में चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. तालिका में मौजूद दूसरे नंबर की टीम यूएसए के भी चार अंक रहे, लेकिन लीग राउंड में कम गोल खाने के कारण वह ग्रुप जी से दूसरे राउंड में पहुंचनेवाली दूसरी टीम बनी. पहले नंबर पर सात अंक लेकर मौजूद जर्मनी की टीम पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

पुर्तगाल व घाना के बीच खेला गया मैच शुरू से ही काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले. पुर्तगाल की ओर से मैच के 31वें मिनट में उसके डिफेंडर जॉन बोये ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. मैच के दूसरे हाफ के 57वें मिनट में घाना की ओर से कप्तान असामोह ग्यान ने बराबरी का गोल दागा. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, तब पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो क्रिस्टियानो ने अपना जलवा दिखाया और 80वें मिनट में शानदार हेडर से गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिला दी.

ग्रुप में शीर्ष पर रही जर्मनी की टीम

रीसीफे,ब्राजीलः अनुभवी स्ट्राइकर थॉमस मूलर के दूसरे हाफ में किये गोल की मदद से जर्मनी ने गुरुवार को यहां विश्व कप फुटबॉल के अपने आखिरी लीग मैच में अमेरिका को 1-0 से हरा कर ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल किया. मूलर ने खेल के 55वें मिनट में यह गोल किया, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. इस जीत से जर्मनी के तीन मैच में सात अंक रहे और उसने शान से अंतिम 16 में कदम रखा. अमेरिका को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह ग्रुप से नॉकआउट में जगह बनानेवाली दूसरी टीम रही. अमेरिका और पुर्तगाल के समान 4-4 अंक रहे, लेकिन गोल अंतर में बेहतर होने के कारण अमेरिकी टीम अगले दौर में पहुंची. अमेरिका ने चार गोल किये और इतने ही गोल खाये, जबकि पुर्तगाल ने उसके समान चार गोल किये लेकिन खिलाफ में सात गोल हुए.

स्विट्जरलैंड ने होंडुरास को हराया

मनाउस, ब्राजीलः फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप ई के एक मुकाबले में बुधवार देर रात स्विट्जरलैंड ने होंडुरास को 3-0 से हरा दिया. इस जीत शानदार जीत के साथ स्विस टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी. दूसरी ओर, होंडुरास के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा और उसे अपनी तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. स्विट्जरलैंड के इस मैच में टीम के खिलाड़ी जरदान शाकिरी ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. 3-0 के अंतर से विजयी बनी स्विट्जरलैंड टीम लिए शाकिरी ने ही तीनों गोल किये. मैच में शुरुआत जबरदस्त अंदाज में हुई और स्विट्जरलैंड के स्ट्राइकर शाकिरी ने छठे मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

इसके बाद शाकिरी ने 31वें मिनट में जोसिफ के पास की मदद से होंडुरास के गोलकीपर नाइल वाल्डेयर्स को छकाते हुए फुटबॉल को गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया. पहले हाफ तक स्विस टीम की बढ़त 2-0 हो गयी थी. पिछले मैच में फ्रांस के हाथों 5-2 से मैच हारने के बाद स्विस टीम ने इस मैच में जोरदार वापसी की और दमदार खेल दिखाया.

स्विट्जरलैंड और होंडुरास के बीच मुकाबले में जरदान शाकरी पूरी तरह से छाये रहे. पहले हाफ में दनादन दो गोल दागने के बाद दूसरे हाफ में एक और गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की. ग्रुप ई के इस मैच के 71वें मिनट में शाकरी ने तीसरा गोल दागते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड छह अंक लेकर अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा.

इस ग्रुप में 1998 का चैंपियन फ्रांस शीर्ष पर रहा, जिसने तीन में से दो मैच जीते, जबकि इक्वाडोर के साथ मुकाबला गोलिरहत बराबरी पर खत्म हुआ था.

फ्रांस-इक्वाडोर मैच ड्रॉ

रियो डि जेनेरियो. इक्वाडोर को नॉकआउट दौर में जगह बनाने के लिए फ्रांस को हर हाल में हराना था, लेकिन मुकाबला बराबरी पर खत्म होने से उसे वल्र्ड कप से ही बाहर होना पड़ गया. बुधवार को खेले गये ग्रुप ई के एक मुकाबले में फ्रांस और इक्वाडोर के बीच मैच गोलिरहत खत्म हुआ. दोनों टीमों ने मैच में गोल करने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली. दक्षिण अमेरिकी टीम इक्वाडोर को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन उसे अंक साझा करना पड़ा और इसके साथ ही उसे टूर्नामेंट से बाहर भी होना पड़ा. हालांकि इस मुकाबले को इक्वाडोर ने जीतने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें