क्यूरीटिबा : दूसरी ओर क्यूरीटिबा में ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में स्पेन ने सांत्वना जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से पराजित किया. सोमवार को खेले गये इस मैच में स्पेन की टीम पहली बार चैंपियन की तरह खेली. स्पेन के लिए उसके स्टार खिलाड़ी डेविड विला ने गोल कर खाता खोला. विला ने मैच के 36वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
इसके बाद मैच के पहले हाफ में दूसरा कोई गोल नहीं हो सका. मैच के दूसरे हाफ के 69वें मिनट में स्पेन की ओर से दूसरा गोल फर्नाडो टोरेस ने किया. इस गोल से स्पेन ने 2-0 की बढ़त बना ली. वहीं टीम के लिए तीसरा गोल 82वें मिनट में माटा ने किया. इस जीत के बाद स्पेन की टीम ग्रुप बी में तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. नीदरलैंड की टीम नौ अंक के साथ शीर्ष पर, जबकि चिली की टीम छह अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही.