13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में पदक जीत सकती हूं : मीराबाई

मुंबई : विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहा कि वह 210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक जीत सकती है. मीराबाई ने कहा, ‘मैंने 192 किलो से अधिक वजन उठाया है. मैंने विश्व चैम्पियनशिप में 194 किलो वजन उठाया. मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में 196 किलो वजन उठाया जो मेरा सर्वश्रेष्ठ […]

मुंबई : विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहा कि वह 210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक जीत सकती है. मीराबाई ने कहा, ‘मैंने 192 किलो से अधिक वजन उठाया है. मैंने विश्व चैम्पियनशिप में 194 किलो वजन उठाया. मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में 196 किलो वजन उठाया जो मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.’

उसने कहा, ‘अब मुझे नियम में बदलाव के कारण बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हम पहले 48 किलो में भाग लेते थे लेकिन अब 49 किलो में भाग लेते हैं. अब मेरा लक्ष्य 210 किलो उठाना है ताकि हर तरह की स्पर्धा में पदक जीत सकूं.’ यहां एक कार्यक्रम से इतर उसने कहा कि वह अगले साल सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगी.

उसने कहा, ‘एशियाई खेलों से पहले मुझे कमर में चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं उन खेलों में भाग नहीं ले सकी. अब ठीक होने के बाद मैंने एक सप्ताह से अभ्यास शुरू किया. नवंबर में विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर्स हैं लेकिन मैं विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं लूंगी.’

विश्व चैम्पियनशिप तुर्कमेनिस्तान में एक से दस नवंबर तक होनी है. उन्होंने कहा, ‘मैं कमर की चोट से उबर रही हूं और मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन में उपचार चल रहा है. अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें