रांची : 18 अगस्त से शुरू होनेवाले 18वें एशियन गेम्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार को इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता में इन खेलों का रंगारंग आगाज होगा. जकार्ता के अलावा पालेमबांग में भी खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी. भारत से इस बार 800 से अधिक सदस्यीय दल इन खेलों में भाग ले रहा है, जो 36 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारतीय दल के ध्वज वाहक होंगे. दो सितंबर तक चलनेवाले इन खेलों में कुल 45 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ये खिलाड़ी 40 खेलों के 465 इवेंट में पदक के लिए भिड़ेंगे.
निशानेबाजी
मनु भाकर : हरियाणा की 16 बरस की इस स्कूली छात्रा ने पिछले साल जबर्दस्त प्रदर्शन करके सुर्खिया बंटोरी. आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनु सबसे युवा भारतीय निशानेबाज बनी. उसने राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीला तमगा जीता और 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रबल दावेदार हैं.
कुश्ती
सुशील कुमार : भारत के सबसे सफल ओलिंपियन में से एक सुशील पर अतिरिक्त दबाव होगा जो जार्जिया में फ्लाप रहे थे. जार्जिया में नाकामी के बाद लोग सवाल उठाने लगे कि एशियाड ट्रायल से उन्हें छूट क्यों दी गयी. दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता अपना चिर परिचित फॉर्म दिखाने को बेताब होंगे.
बजरंग पूनिया : हरियाणा के 24 बरस के पहलवान ने इंचियोन में रजत पदक जीता था. शानदार फार्म में चल रहा यह पहलवान 65 किलो फ्रीस्टाइल में पदक का दावेदार है और इस साल तीन टूर्नामेंट जीत चुका है. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण के अलावा उन्होंने जॉर्जिया व इस्तांबुल में दो टूर्नामेंट जीते.
विनेश फोगाट : रियो ओलिंपिक में पैर की चोट की शिकार हुई विनेश वापसी कर रही है. उसने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और मैड्रिड में स्पेन ग्रां प्री जीती. वह 50 किलो में पदक की प्रबल दावेदार होंगी.
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा : गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनिका राष्ट्रमंडल खेलों की स्टार रही. जकार्ता में प्रतिस्पर्धा अधिक कठिन होगी लेकिन वह भी पूरी तैयारी के साथ गयी है.
एथलेटिक्स
हिमा दास : असम की हिमा दास ने आइएएएफ ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में 400 मीटर में स्वर्ण जीता. नीरज चोपड़ा : यह भालाफेंक खिलाड़ी भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं.
इन खिलाड़ियों पर भी रहेंगी निगाहें
बैडमिंटन : पीवी सिंधु, साइन नेहवाल, के श्रीकांत.
टेनिस : रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और रामनाथन.
मुक्केबाजी : शिवा थापा और सोनिया लाठेर.
जिम्नासिट्क : दीपा कर्मकार.
एशियाई खेलों के खेल गांव में लहराया तिरंगा
जकार्ता: भारतीय तिरंगा गुरुवार को यहां एक समारोह में एशियाई खेलों के खेल गांव में लहराया गया. इस समारोह में भारत के पुरुष हॉकी स्टार खिलाड़ियों के अलावा पहलवानों ने हिस्सा लिया. हाॅकी खिलाड़ी और पहलवान यहां सबसे पहले पहुंचे थे, इसलिए सिर्फ वे ही समारोह में हिस्सा ले पाये. बैडमिंटन और कबड्डी खिलाड़ी गुरुवार दोपहर सिंगापुर होते हुए इंडोनेशिया की राजधानी पहुंचे. कोच जीशान अली की अगुआई में टेनिस खिलाड़ी सिंगापुर से सीधे पालेमबांग के लिए रवाना हो गये.