हो चि मिन्ह सिटी : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम रविवार को यहां 75000 डालर इनामी राशि के वियतनाम ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो से हार गये.
तीस साल के जयराम को रुस्तावितो ने 28 मिनट चले मुकाबले में 21-14, 21-10 से हराया. जयराम इस सर्किट में लगातार दूसरी बार उपविजेता बने है. पिछले महीने वह वाइट नाइट्स अंतरराष्ट्रीय चैलेंज के फाइनल में हार गये थे.
हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे जयराम ने शनिवार को सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के यू इगाराशी को 21-14, 21-19 से मात दी थी.