लास एंजीलिस : पूर्व ओलंपियन एरियाना कुकोर्स स्मिथ ने अमेरिकी तैराकी संघ के खिलाफ मुकदमा ठोका. उसने आरोप लगाया है कि संस्था को पता था कि उसके कोच ने उसका यौन शोषण किया है लेकिन उसने इसे ढकने की कोशिश की.
कुकोर्स स्मिथ ने आरोप लगाया है कि उसके कोच सीन हचिसन ने 16 बरस की उम्र में उसका चुंबन लिया और 17 बरस की उम्र में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये.
उसने कहा , अमेरिकी तैराकी अधिकारियों ने जान बूझकर हचिसन का पिछला रिकार्ड चेक नहीं किया क्योंकि पुराने नियोक्ता से संपर्क करने पर पता चल जाता कि नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के पिछले भी मामले रहे हैं.