31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंधु के साथ इंडिगो की फ्लाइट में बदतमीजी, भड़के पिता, एक्शन की तैयारी में बैडमिंटन संघ

नयी दिल्ली : ओलंपिक रजत पदकधारी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडिगो के मैदानी स्टाफ पर उनके साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया लेकिन एयरलाइन्स ने उनके इन आरोपों को खारिज किया. सिंधु ने हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट ली थी.सिंधु के पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी रमण ने कहा, इंडिगो को अपने […]

नयी दिल्ली : ओलंपिक रजत पदकधारी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडिगो के मैदानी स्टाफ पर उनके साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया लेकिन एयरलाइन्स ने उनके इन आरोपों को खारिज किया. सिंधु ने हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट ली थी.सिंधु के पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी रमण ने कहा, इंडिगो को अपने कर्मचारी के दुर्व्यवहार पर जवाब देना चाहिए. हम चाहते हैं कि वे यात्रियों से सही तरीके से व्यवहार करें. इधर भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और इस मुद्दे पर क्‍या करना है इसपर विचार कर रहा है. संघ के अध्यक्ष ने कहा, पी.वी.सिंधु से मुलाकात कर मुद्दे पर बात की. उन्होंने इंडिगो फ्लाइट में हुआ घटनाक्रम बताया. अब फैसला करेंगे कि क्या करना है.

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने दावा किया कि स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और एक एयरहोस्टेस ने हस्तक्षेप कर उस स्टाफ को ऐसा नहीं करने की सलाह भी दी. सिंधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैदानी स्टाफ अजीतेश ने मेरे साथ बहुत बुरा और अक्खड तरीके से व्यवहार किया.

जब एयर होस्टेस आशिमा ने उन्हें यात्री (मेरे) के साथ सही व्यवहार करने की सलाह देने की कोशिश की तो हैरानी की बात है कि उसने एयर होस्टेस के साथ भी इसी तरह का बुरा व्यवहार किया. अगर इस तरह के लोग ऐसी नामी एयरलाइन जैसे इंडिगो के साथ काम करेंगे तो उसकी साख ही खराब होगी. इस चैम्पियन शटलर ने कहा, यह कहना बहुत दुखद है कि मेरा बहुत ही बुरा अनुभव रहा??? जब मैं चार नवंबर को 6ई 608 फ्लाइट से मुंबई के लिये जा रही थी तो मैदानी स्टाफ अजीतेश ने काफी बुरा व्यवहार किया.

एयरलाइन ने इसका जवाब देते हुए अपने कर्मचारी का धैर्य बरतने के कारण बचाव किया और कहा कि स्टाफ सिर्फ अपना काम कर रहा था. एयरलाइन ने बयान में कहा, पी वी सिंधु ने हैदराबाद से मुंबई तक जाने के लिये फ्लाइट 6ई 608 ली जिसमें उनके पास बड़ा बैग था जो ऊपर की ओर सामान रखने की जगह में फिट नहीं हो रहा था. सिंधु को सूचित किया गया कि इसे एयरक्राफ्ट के कार्गो में रखा जायेगा. हम सभी यात्रियों के लिये यही नीति अपनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें