चेन्नई : पटना पाइरेट्स ने कप्तान प्रदीप नरवाल के शानदार खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग के पांचवें टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स को 55-38 से शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.
जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेले गये फाइनल के पहले हाफ में मुकाबला लगभग बराबरी का था लेकिन दूसरे हाफ मे पटना पाइरेट्स ने गुजरात की टीम को कोई मौका नहीं दिया. पूरे टूर्नामेंट की तरह फाइनल में भी पटना के लिये नरवाल स्टार खिलाडी रहे और उन्होंने मैच में 19 रेड अंक जुटाए. नरवाल इस सत्र में सबसे ज्यादा 369 अंकों के साथ मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी बने.