नयी दिल्ली : जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में यहां भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा स्वर्ण है. आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है.
Advertisement
आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में जीतू, हीना को एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में सोना
नयी दिल्ली : जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में यहां भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा […]
दोनों ने फाइनल में 483 . 4 अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया. इस साल विश्व कप में प्रायोगिक आधार पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है. तोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार इसे जोड़ा जायेगा. राय और सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में पहुंचे और फ्रांस के गोबेरविले और फोकेत को हराकर स्वर्ण जीता. फ्रांसीसी जोड़ी ने 481 . 1 अंक हासिल किये. चीन के केइ और यांग को कांस्य पदक मिला जिन्होंने 418 . 2 अंक बनाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement