नयी दिल्ली : WWE ( वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान कविता देवी ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय कोच और गुरु पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ‘दि ग्रेट खली’ (दलीप सिंह राणा) को दिया है.
उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, अपने परिवार के समर्थन की वजह से मैंने यह मुकाम हासिल किया है. कविता ने कहा, महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. मैं अपनी सफलता का सारा श्रेय खली सर को देती हूं.
Wore salwar-kameez during WWE Championship to stay connected with my culture. I give all the credit of my success to Khali sir: Kavita Devi pic.twitter.com/qeW9BGvhm9
— ANI (@ANI) October 18, 2017
Media and Kavita's family supported her a lot. When I started training her, I knew she will definitely go to WWE: Dalip Singh Rana, wrestler pic.twitter.com/Vga0Uo0ard
— ANI (@ANI) October 18, 2017