रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को दूसरे मुकाबले में यूपी की टीम ने पटना पाइरेट्स को 41 के मुकाबले 46 अंकों से हराया और पिछले मैच में हार का बदला ले लिया. पटना की टीम की अपने होम ग्राउंड में यह पहली हार है. इससे पहले पांच मुकाबले में पटना की टीम ने चार मैच में शानदार जीत दर्ज की थी और बंगाल के साथ मैच ड्रॉ रहा था.पूरे मैच के दौरान लखनऊ की टीम लय में दिखी. शुरुआत से ही लखनऊ की टीम ने जो दबाव पटना की टीम पर बनाया, वह अंत तक बरकरार रखा.
गुरुवार को पटना की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले हॉफ में ही पूरी टीम दो बार ऑल आउट हो गयी. पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 15-27 पर था और दूसरे हाफ के अंत तक पटना की टीम ने यूपी को पछाड़ नहीं पायी. मैच शुरू होते ही यूपी की टीम ने पटना पर दबाव बनाकर रखा और पूरे मैच में दबाव बनाये रखा. यूपी के नितिन तोमर ने 18 रेड अंक जुटाये और इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे. तोमर को मोमेंट ऑफ दी मैच भी चुना गया.
छह दिनों तक रांची के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी की धूम रही. हालांकि सभी दिन स्टेडियम में दर्शकों की कमी रही, लेकिन जो भी दर्शक मौजूद थे वो सभी टीमों का हौसला बढ़ाते रहे. आज के मुकाबले के खत्म होते ही रांची से प्रो कबड्डी सीजन पांच का समापन हो गया. अब दूसरे जगहों पर यह मुकाबला जारी रहेगा. मैच के दौरान रांची के दर्शकों ने पटना की टीम का हौसला बढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन शुरुआती दबाव के बाद पटना पूरे मैच में वापसी नहीं कर पायी.
पटना की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना के कोच ने कहा कि हमारे स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल के चोटिल होने और मोनू गोयल नहीं चल पाने की वजह से हम यह मुकाबला हार गये. उन्होंने कहा कि प्रदीप चोटिल हैं और मोनू ने आज 10 अंक नहीं बनाये. वहीं हमारी डिफेंस भी थोड़ी कमजोर रही. कोच ने कहा कि वैसे हमने कई बार मैच में वापसी का प्रयास किया. रांची के स्टेडियम के बारे में उन्होंने कहा कि यहां के दर्शकों का भरपूर साथ मिला. ऐसे स्टेडियम में खेलने का मजा ही कुछ और होता है. रांची में जिस प्रकार का स्टेडियम है वैसा स्टेडियम पूरे देश में कहीं नहीं है.