हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली की टीमें अपना-अपना मैच जीतने में सफल रहीं. शनिवार को खेले गये पहले मैच में दबंग दिल्ली ने जहां फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हराया. वहीं शनिवार को दूसरे मैच में पटना की टीम ने तेलुगु टाइटंस को 35-29 से मात देने में सफल रही.
हैदराबाद के गचीबावली स्टेडियम में खेले जा रहे इस कबड्डी महासंग्राम के दूसरे दिन पहले मैच में पहले हाफ तक जयपुर पिंक पैंथर्स 16-9 से आगे था. दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो दबंग दिल्ली के कप्तान मेराज शेख ने सक्सेसफुल रेड कर तीन अंक बटोरे. इसके बाद दबंग दिल्ली का अंक आगे बढ़ता चला गया.