23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हाॅकी विश्व लीग सेमीफाइनल : चिली को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में

जोहानिसबर्ग : प्रीति दुबे के महत्वपूर्ण गोल की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां चिली को 1-0 से हराकर एफआइएचल महिला हाॅकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएल) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्रीति के 38वें मिनट में किये गये गोल ने सुनिश्चित किया कि भारत टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करे, जबकि उसने पिछले मैचों […]

जोहानिसबर्ग : प्रीति दुबे के महत्वपूर्ण गोल की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां चिली को 1-0 से हराकर एफआइएचल महिला हाॅकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएल) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्रीति के 38वें मिनट में किये गये गोल ने सुनिश्चित किया कि भारत टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करे, जबकि उसने पिछले मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक गोलरहित ड्रा खेला था और उसे मजबूत अमेरिका से 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

चिली ने मैच के चौथे ही मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, जबकि भारत को 12वें मिनट में पहला शाॅर्ट कार्नर मिला. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि भारत ने रिबाउंड पर गोल किया है, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद इसे गोल नहीं माना गया, क्योंकि यह खिलाड़ी के शरीर से हुआ था, स्टिक से नहीं. दूसरे क्वार्टर में भारत ने कुछ मौके बनाये, लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो सका. ऐसा ही मौका 19वें मिनट में मिला, जब अनूपा बार्ला ने चिली की खिलाड़ी से गेंद छीनते हुए सर्कल के अंदर रानी के पास भेजा, लेकिन यह स्ट्राइकर मौका चूक गयी.

पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं, लेकिन भारत को आखिर रानी और प्रीति के साथ प्रयास करने से सफलता मिली. रानी-प्रीति विपक्षी टीम के सर्कल में घुसी. प्रीति ने 38वें मिनट में बॉल पर तेज शाॅट लगाया और चिली की गोलकीपर को पछाड़ते हुए गोल दागा. भारत ने लगातार आक्रमण करते हुए चिली पर दबाव बनाया और रानी को गोल करने का एक और मौका मिला, लेकिन चिली की गोलकीपर ने अपनी सतर्कता से इसे विफल कर दिया.

रेणुका यादव को पीला कार्ड दिखाये जाने से बेंच पर बैठना पड़ा जिससे भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत 10 खिलाडयिों के साथ की. चिली ने 17 बार सर्कल के अंदर सेंध लगायी, लेकिन गोल पर एक भी बार निशाना नहीं लगा सकी, जबकि भारत ने 16 बार सर्कल के अंदर प्रवेश करते हुए पांच बार गोल की ओर शाॅट लगाये. अंतिम 15 मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें चिली ने भारतीय डिफेंस को तोड़ने के लिए कई प्रयास किये. अब भारत की भिड़ंत 16 जुलाई को पूल बी के अंतिम मैच में अर्जेंटीना से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें