इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 53वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जायेगा. दोनों शनिवार को डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. पूरे आईपीएल में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने 10 में से 7 मैच जीते हैं.
शानदार फॉर्म में हैं कप्तान केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये थे. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक दो शतक जड़े हैं. ऑरेंज कैप के रेस में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं.
अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है लखनऊ
जहां तक कोलकाता नाइट राइडर्स का सवाल है, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 10 में से 4 मैच जीते हैं और उनके लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने जरूरी हैं. एक भी मैच में हार का मतलब है कि कोलकाता की टीम प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ जायेगी. केकेआर ने भी अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस मजबूत टीम को दिल्ली ने सात विकेट से हराया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अनुकुल सुधाकर रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी.
एलएसजी बनाम केकेआर संभावित ड्रीम XI
क्विंटन डी कॉक, लोकेश राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, कृष्णप्पा गौतम, अनुकुल सुधाकर रॉय, टिम साउथी, उमेश यादव, रवि बिश्नोई.