28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC 2021: टीम इंडिया में इस्तीफे का दौर जारी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद ट्रेनर छोड़ेंगे पद

टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब टी20 विश्व कप के बाद पद से इस्तीफा देंगे.

T20 world cup 2021 : भारतीय क्रिकेट टीम में इस्तीफे का दौर जारी है. विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद अब खबर है कि टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब टी20 विश्व कप के बाद पद से इस्तीफा देंगे.

उन्होंने इसके पीछे कारण टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को बताया है. उन्होंने कहा, अब वह साल में पांच से आठ महीने यात्रा नहीं करना चाहते.

Also Read: ICC T20 World Cup: परिवार के करीबी लोगों को खिलाड़ियों के साथ सफर करने की इजाजत, जानें पूरी गाइडलाइंस

न्यूजीलैंड के वेब 2019 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब वनडे विश्व कप के बाद शंकर बासु का कार्यकाल खत्म हो गया था. कोरोना महामारी के बाद अब वेब परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना नहीं चाहते.

Also Read: युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप की टीम में किया जा सकता है शामिल, इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा , मैंने बीसीसीआई को हाल ही में बता दिया है कि मैं टी20 विश्व कप के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं चाहता. यह आसान फैसला नहीं था लेकिन आखिर परिवार सबसे पहले आता है. मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर न्यूजीलैंड पहुंचना प्रमुख कारण है.

न्यूजीलैंड जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये इस समय 14 दिन का पृथकवास अनिवार्य है. वेब ने कहा , भविष्य में इन प्रतिबंधों में रियायत मिल जायेगी लेकिन अनिश्चितता की स्थिति और साल में पांच से आठ महीने परिवार से दूर रहने के कारण मैं टी20 विश्व कप के बाद पद पर बना नहीं रह सकता.

उन्होंने कहा , पता नहीं भविष्य में क्या लिखा है, लेकिन इस समय मैं रोमांचित हूं. मैं टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिये पूरी कोशिश करूंगा.

पिछले दो साल से अधिक समय से इस टीम के साथ जुड़े रहना गर्व की बात रही है. हमने मैच जीते, गंवाये , इतिहास रचा और एक दूसरे के साथ परिपक्व हुए. यह टीम खास है क्योंकि हर खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें