Video: पंत की सूझबूझ से बावुमा आउट, IND vs SA पहले टेस्ट मैच में बुमराह-कुलदीप का कमाल
IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की शानदार शुरुआत की. पहले सत्र में बुमराह और कुलदीप ने तीन अहम विकेट चटका दिए. कप्तान बावुमा का बड़ा विकेट ऋषभ पंत की सूझबूझ से गिरा, जिन्होंने फील्ड सेट कर बल्लेबाज की कमजोरी भांप ली. भारत ने मेहमान टीम को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया.
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. मैच के पहले ही सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को हिला दिया. महज 14 रन के अंदर मेहमान टीम अपने तीन अहम विकेट खो बैठी. खास तौर पर उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चालाकी से कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का गिरा विकेट काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
भारतीय गेंदबाजों का शुरुआती दबदबा
पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के दम पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही परेशान किया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी घातक गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए दो विकेट जल्दी निकाल लिए. उन्होंने रयान रिकेल्टन को 23 रन पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद एडेन मार्करम भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 31 रन बनाकर पंत को कैच थमा बैठे. इन दोनों विकेटों से साउथ अफ्रीका दबाव में आ गया और रन बनाने की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई.
पंत की सूझबूझ से मिला बावुमा का विकेट
टीम इंडिया के लिए सबसे खास पल तब आया जब कप्तान तेम्बा बावुमा ऋषभ पंत की चालाकी का शिकार बने. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के ओवर से पहले पंत ने फील्ड सेट करते हुए सभी लेग साइड फील्डरों को चौकन्ना रहने की सलाह दी. उनकी यह बात स्टंप माइक में भी साफ सुनी गई. पंत ने कुलदीप से कहा कि बावुमा अक्सर स्वीप शॉट खेलते हैं और उनका कैच लेग साइड में जा सकता है. कुछ ही देर बाद यही हुआ. कुलदीप की फिरकी गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर लेग स्लिप में खड़े ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई और बावुमा 0 पर आउट हो गए. यह विकेट टीम इंडिया के लिए बहुत अहम था, क्योंकि बावुमा लंबे समय तक क्रीज पर टिककर गेंदबाजों को थकाने के लिए जाने जाते हैं.
मैदान पर दिखे भारत के तीन विकेटकीपर
इस मैच में एक दिलचस्प नजारा तब दिखा जब भारत के तीन विकेटकीपर एक साथ फील्डिंग करते नजर आए. ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में थे, जबकि के.एल. राहुल (KL Rahul) स्लिप में और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) लेग स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. यह दृश्य दर्शकों के लिए खास था और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे टीम इंडिया की फील्डिंग रणनीति का अंदाजा लगता है कि वे बल्लेबाजों के शॉट्स को पढ़कर सही जगह फील्ड लगाने पर ध्यान दे रहे थे.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में रबाडा की कमी
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के लिए बुरी खबर यह रही कि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया. रबाडा जैसा अनुभवी गेंदबाज मिस करना साउथ अफ्रीका को भारी पड़ सकता है, खासकर कोलकाता जैसी पिच पर जहां शुरुआत में स्विंग मिलती है.
चार स्पिनरों के साथ टीम इंडिया मैदान में
भारत ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. ऋषभ पंत को नितीश रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया गया, जबकि अक्षर पटेल की भी वापसी हुई. इस तरह भारत चार स्पिनरों के साथ खेल रहा है, जिनमें तीन ऑलराउंडर हैं. साई सुदर्शन इस मैच में नहीं खेल रहे, जबकि वॉशिंगटन सुंदर नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्पिनरों का यह संयोजन बताता है कि टीम इंडिया पिच के दूसरे और तीसरे दिन स्पिन से मदद मिलने की उम्मीद कर रही है.
ये भी पढ़ें-
