BBL Final 2026: पर्थ स्कॉर्चर्स ने रचा इतिहास, सिडनी सिक्सर्स को हराकर 6वीं बार जीता खिताब

BBL Final 2026: बिग बैश लीग के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया है. सिडनी सिक्सर्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर पर्थ ने रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की. जानिए 25 जनवरी को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में क्या-क्या हुआ.

BBL Final 2026: 25 जनवरी को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को बुरी तरह हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. पर्थ की टीम ने सिडनी को 6 विकेट से हराया और यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा. इस जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने इतिहास रच दिया है और छठी बार बिग बैश लीग की ट्रॉफी उठा ली है. पर्थ अब इस लीग की सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं, सिडनी सिक्सर्स तीन खिताब के साथ दूसरे नंबर पर है. 

मैच का सारांश

विवरणजानकारी
विजेतापर्थ स्कॉर्चर्स (6वीं ट्रॉफी)
उप-विजेतासिडनी सिक्सर्स
जीत का अंतर6 विकेट (15 गेंद बची)
स्कोरसिडनी: 132/10 (20 ओवर) | पर्थ: 133/4 (17.3 ओवर)
टॉप स्कोररमिचेल मार्श (44 रन)
बेस्ट बॉलरझे रिचर्डसन और डेविड पेन (3-3 विकेट)

पर्थ का सही फैसला

पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो मैच का निर्णायक फैसला साबित हुआ. पर्थ के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही सिडनी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और उन्हें कभी भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

पर्थ के गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • झे रिचर्डसन: 3 विकेट (सबसे सफल गेंदबाज)
  • डेविड पेन: 3 विकेट
  • माहली बियर्डमैन: 2 विकेट
  • एरोन हार्डी: 1 विकेट

132 रन पर ढेर हुई सिडनी सिक्सर्स

सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी इस फाइनल में पूरी तरह फ्लॉप रही. पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बना सकी. हैरानी की बात यह रही कि टीम का कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

  • स्टीव स्मिथ: 24 रन
  • जोश फिलिप: 24 रन
  • मोइसेस हेनरिक्स: 24 रन

इन तीनों के अलावा सिडनी का कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया.

मार्श और एलन का धमाका

133 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने तूफानी शुरुआत की. ओपनर्स ने पावरप्ले में ही मैच को सिडनी की पकड़ से दूर कर दिया.

  • शानदार शुरुआत: मिचेल मार्श और फिन ऐलन ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 8.2 ओवर में 80 रन जोड़ दिए.
  • मिचेल मार्श: 44 रन (मैच जिताऊ पारी)
  • फिन ऐलन: 36 रन (तेज तर्रार पारी)

अंत में जोश इंग्लिस (29 रन)* और कूपर कोनोली (4* रन) ने टीम को 17.3 ओवर में ही जीत दिला दी. सिडनी के लिए सीन एबट ने 2 विकेट लिए, लेकिन वे हार को टाल नहीं सके.

क्यों खास है यह जीत?

इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है:

  1. सबसे सफल टीम: पर्थ ने रिकॉर्ड 6ठी बार बिग बैश लीग की ट्रॉफी जीती है.
  2. नंबर 1 vs नंबर 2: सिडनी सिक्सर्स (3 खिताब) अब पर्थ से काफी पीछे दूसरे नंबर पर है.
  3. घरेलू मैदान पर जीत: अपने होम ग्राउंड (ऑप्टस स्टेडियम) पर फाइनल जीतना पर्थ के फैंस के लिए खास तोहफा रहा.

ये भी पढ़ें-

महवश के बाद अब शेफाली बग्गा के साथ दिखे चहल, वीडियो वायरल होते ही छिड़ी चर्चा

Ind vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में सीरीज सील करने उतरेगी सूर्या की सेना, जानिए पिच और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर पर भरोसा लेकिन रिजवान-रउफ की छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >