Table of Contents
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच पिछले कई हफ्तों से चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है. बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. यह फैसला तब आया जब बांग्लादेश सरकार ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत भेजने से साफ मना कर दिया. 7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब बांग्लादेशी फैंस अपनी टीम को नहीं देख पाएंगे.
अब्दुर रज्जाक का बड़ा बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर अब्दुर रज्जाक (Abdur Razzak) ने साफ किया कि बोर्ड तो खेलना चाहता था, लेकिन उन्हें अपनी सरकार का फैसला मानना पड़ा. आरटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रज्जाक ने कहा, हमने हमेशा कहा है कि हम खेलना चाहते हैं, लेकिन यह सरकार का फैसला है. हमें वही करना होगा जो सरकार कहेगी. यह नियम सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए नहीं है, बल्कि हर दौरे के लिए हमें पहले सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है.
बीसीबी के मीडिया कमेटी चेयरमैन अमजद हुसैन ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ कर दिया था कि अगर मैचों की जगह नहीं बदली गई, तो टीम भारत नहीं जा सकती.
श्रीलंका में मैच कराने की मांग हुई खारिज
बीसीबी ने आईसीसी से बहुत अपील की थी कि उनके मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं. अमजद हुसैन ने बताया कि हमने आईसीसी से कई बार गुजारिश की. हमारे और आईसीसी के बीच कई बैठकें हुईं, जिनमें सरकारी अधिकारी भी शामिल थे. एक जूम मीटिंग के बाद आईसीसी ने साफ कह दिया कि वे हमारे मैच किसी और जगह शिफ्ट नहीं कर सकते. हमें तय शेड्यूल के हिसाब से भारत में ही खेलना होगा.
इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया कि मौजूदा हालात में टीम को भारत भेजना सुरक्षित नहीं है.
ICC ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
जब बांग्लादेश ने अपनी असमर्थता जताई, तो आईसीसी ने उन्हें सोचने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. BCB को बताना था कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं. अमजद हुसैन ने कहा कि हमने 24 घंटे के अंदर आईसीसी को फिर से विनम्रता से बता दिया कि हमारे लिए इन फिक्सचर के हिसाब से खेलना मुमकिन नहीं है. चूंकि आईसीसी मैच शिफ्ट नहीं कर सकता और हमारी सरकार सुरक्षा को लेकर चिंतित है, इसलिए हमने आईसीसी का फैसला स्वीकार कर लिया है. अब हम इस मामले में कोई आगे की कार्रवाई नहीं करेंगे.
सुरक्षा को लेकर क्या था डर?
बांग्लादेश सरकार का मानना था कि उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों और पत्रकारों के लिए भारत का दौरा करना सुरक्षित नहीं है. तनाव तब और बढ़ गया जब ऐसी खबरें आईं कि आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा गया. बीसीबी ने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि भारतीय अधिकारी शायद सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पा रहे हैं.
हालांकि, आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने सुरक्षा का पूरा जायजा लिया था. आईसीसी के मुताबिक, विशेषज्ञों ने जांच के बाद बताया था कि बांग्लादेशी टीम को भारत में कोई खतरा नहीं है. आईसीसी का कहना था कि टूर्नामेंट के शेड्यूल की पवित्रता बनाए रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान को ICC ने दी चेतावनी! अगर बायकॉट किया तो झेलनी होंगी ये 3 खौफनाक सजाएं
BBL Final 2026: पर्थ स्कॉर्चर्स ने रचा इतिहास, सिडनी सिक्सर्स को हराकर 6वीं बार जीता खिताब
