IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में सीरीज सील करने उतरेगी सूर्या की सेना, जानिए पिच और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

Ind vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है. आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में टीम इंडिया इस टी20 सीरीज को की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. पहले मैच में जहां अभिषेक शर्मा ने धमाल मचाया था और भारत 48 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारियां खेलकर टीम को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई थी.

गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों को होता है फायदा

बरसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां की पिच बिल्कुल सपाट है और गेंद बल्ले पर बहुत अच्छे से आती है, जिससे बैटर को शॉट खेलने में आसानी होती है. रायपुर के मुकाबले गुवाहाटी का मैदान थोड़ा छोटा है, जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिलेगा. पिछले दो टी20 मैचों में यहां 200 से ज्यादा का स्कोर बना था. ऐसे में फैंस को एक बार फिर चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है और उछाल भी देखने को मिलेगा.

ओस निभा सकती है मैच में बड़ा रोल

मैच के दौरान गुवाहाटी का मौसम ठंडा रहने वाला है. रविवार, 25 जनवरी 2026 को दिन में तापमान 26 डिग्री रहेगा जो शाम तक गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन ओस (Dew) मैच में बड़ा रोल प्ले कर सकती है. बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को गीली गेंद पकड़ने में दिक्कत हो सकती है. इस वजह से टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है ताकि बाद में ओस का असर उनकी बैटिंग पर न पड़े.

भारत का पलड़ा भारी

आंकड़ों की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 27 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने 16 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा. गुवाहाटी के इस मैदान पर भारत ने अब तक 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 1 जीत और 2 में हार मिली है (दोनों हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थीं). वहीं, न्यूजीलैंड की टीम बरसापारा स्टेडियम में अपना पहला टी20 मैच खेलेगी. कीवी टीम की गेंदबाजी इस सीरीज में अब तक काफी कमजोर नजर आई है.

सूर्या और ईशान का तूफान

सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी की थी. वहीं ईशान किशन ने भी 32 गेंदों में 76 रन बनाए थे. टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप इस समय पूरी लय में दिख रही है. मिचेल सेंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम के लिए भारतीय बल्लेबाजों को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
  • न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, बेन लिस्ट.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर पर भरोसा लेकिन रिजवान-रउफ की छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान को ICC ने दी चेतावनी! अगर बायकॉट किया तो झेलनी होंगी ये 3 खौफनाक सजाएं

रायपुर में मैच जीतने के बाद सूर्या ने किसके छुए पैर? वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >