Table of Contents
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के पसंदीदा शिकार बन गए हैं. इसे क्रिकेट की भाषा में कहें तो राणा ने कॉनवे को अपना ‘बनी’ बना लिया है. गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई. हर्षित राणा ने कॉनवे को सस्ते में पवेलियन भेज दिया.
इस पूरे दौरे पर यह पांचवां मौका है जब हर्षित राणा ने कीवी ओपनर को आउट किया है. वनडे सीरीज के तीनों मैचों में राणा ने उन्हें चलता किया था और अब टी20 में भी उनका दबदबा कायम है.
हार्दिक पांड्या का वह सुपरमैन वाला कैच
भले ही स्कोरबोर्ड पर विकेट हर्षित राणा के खाते में गया, लेकिन इसका पूरा क्रेडिट हार्दिक पांड्या को मिलना चाहिए. यह वाकया पहले ओवर का है.
- ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनवे ने आगे बढ़कर (स्टेप आउट) कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की.
- गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और हवा में टंग गई.
- गेंद मिड-ऑफ की तरफ जा रही थी और हार्दिक पांड्या से काफी दूर थी.
- हार्दिक ने पहले अपनी बाईं ओर तेज दौड़ लगाई और फिर हवा में डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया.
कॉनवे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए और भारत को जिस शुरुआती विकेट की तलाश थी, वह मिल गया.
मैच से पहले गले मिले बाद में विकेट लिया
मैच शुरू होने से ठीक पहले एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला था. टॉस से पहले बाउंड्री रोप के पास हर्षित राणा और डेवोन कॉनवे गले मिलते और हंसी-मजाक करते दिखे थे. दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी. लेकिन खेल शुरू होते ही दोस्ती किनारे हो गई और राणा ने वही किया जो वह इस पूरे टूर पर करते आए हैं, कॉनवे का विकेट लेना.
इस दौरे पर हर्षित राणा बनाम डेवोन कॉनवे
हर्षित राणा ने इस दौरे पर कॉनवे को सांस नहीं लेने दी है. नीचे देखिए कब-कब राणा ने उन्हें आउट किया:
| मैच | वेन्यू | कैसे आउट हुए | स्कोर |
| पहला वनडे | वडोदरा | बोल्ड | 56 |
| दूसरा वनडे | राजकोट | बोल्ड | 16 |
| तीसरा वनडे | इंदौर | कैच (रोहित शर्मा) | 5 |
| दूसरा टी20 | रायपुर | कैच (हार्दिक पांड्या) | 19 |
| तीसरा टी20 | गुवाहाटी | कैच (हार्दिक पांड्या) | 1 |
न्यूजीलैंड के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि कॉनवे उनकी बल्लेबाजी की धुरी हैं. पावरप्ले में उनका बार-बार फेल होना कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल रहा है. वहीं, हर्षित राणा की रफ्तार और उछाल ने साबित कर दिया है कि वे टीम इंडिया के लिए लंबी रेस के घोड़े हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी, बुमराह और बिश्नोई की वापसी
रोहित और हरमनप्रीत को मिलेगा पद्म श्री, गणतंत्र दिवस पर खेल जगत के 9 सितारों का सम्मान
हम खेलना चाहते थे, बांग्लादेश के T20 World Cup 2026 से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर का बड़ा बयान
