Table of Contents
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहाड़ो के बीच बसे इस मैदान पर ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होने वाली है, जिसे देखते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझा है.
टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने साफ कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है और बाद में ओस गिरने वाली है. उन्होंने टीम के मंत्र के बारे में कहा कि हमें निडर होकर खेलना है, अपने फैसले खुद लेने हैं और साथ ही विनम्र भी रहना है. आज के मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आज आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम में जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की वापसी हुई है.
न्यूजीलैंड ने भी किया बदलाव
कीवी कप्तान ने कहा कि उन्होंने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और वे उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. पुरानी बातों को भूलकर वे आगे बढ़ने पर फोकस कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव है. फाउल्क्स की जगह काइल जैमिसन (Jamieson) को टीम में शामिल किया गया है.
दोनोंं टीम की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:- मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
भारत की प्लेइंग XI:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
कैसी है गुवाहाटी की पिच?
दीप दासगुप्ता और साइमन डूल ने पिच रिपोर्ट के दौरान बताया कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार दिख रहा है. मैदान की बाउंड्री बहुत बड़ी नहीं है – स्क्वायर बाउंड्री 64 और 66 मीटर की है, जबकि सामने की तरफ 74 मीटर है. पिच पर थोड़ी बहुत घास है, लेकिन यह सूखी और भूरी है. जानकारों का कहना है कि गेंद बल्ले पर फिसलकर अच्छी तरह आएगी. पिच पर कुछ दरारें (Cracks) जरूर हैं, लेकिन वे इतनी ज्यादा नहीं हैं जितनी पिछले मैचों में देखी गई थीं.
ओस बनेगी गेम चेंजर
एक्सपर्ट्स का साफ कहना है कि इस मैच में ओस (Dew) का रोल बहुत अहम होगा. हालांकि, मैदान पर केमिकल का छिड़काव किया गया है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान हो सकता है. पिच अभी थोड़ी सूखी लग रही है, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलेगी, पिच का मिजाज बदलेगा और बल्लेबाजों की मौज हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हम खेलना चाहते थे, बांग्लादेश के T20 World Cup 2026 से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर का बड़ा बयान
