IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी, बुमराह और बिश्नोई की वापसी

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहाड़ो के बीच बसे इस मैदान पर ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होने वाली है, जिसे देखते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझा है.

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहाड़ो के बीच बसे इस मैदान पर ओस एक बड़ा फैक्टर साबित होने वाली है, जिसे देखते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझा है.

टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने साफ कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है और बाद में ओस गिरने वाली है. उन्होंने टीम के मंत्र के बारे में कहा कि हमें निडर होकर खेलना है, अपने फैसले खुद लेने हैं और साथ ही विनम्र भी रहना है. आज के मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आज आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम में जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड ने भी किया बदलाव

कीवी कप्तान ने कहा कि उन्होंने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और वे उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. पुरानी बातों को भूलकर वे आगे बढ़ने पर फोकस कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव है. फाउल्क्स की जगह काइल जैमिसन (Jamieson) को टीम में शामिल किया गया है.

दोनोंं टीम की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:- मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

भारत की प्लेइंग XI:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

कैसी है गुवाहाटी की पिच?

दीप दासगुप्ता और साइमन डूल ने पिच रिपोर्ट के दौरान बताया कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार दिख रहा है. मैदान की बाउंड्री बहुत बड़ी नहीं है – स्क्वायर बाउंड्री 64 और 66 मीटर की है, जबकि सामने की तरफ 74 मीटर है. पिच पर थोड़ी बहुत घास है, लेकिन यह सूखी और भूरी है. जानकारों का कहना है कि गेंद बल्ले पर फिसलकर अच्छी तरह आएगी. पिच पर कुछ दरारें (Cracks) जरूर हैं, लेकिन वे इतनी ज्यादा नहीं हैं जितनी पिछले मैचों में देखी गई थीं.

ओस बनेगी गेम चेंजर

एक्सपर्ट्स का साफ कहना है कि इस मैच में ओस (Dew) का रोल बहुत अहम होगा. हालांकि, मैदान पर केमिकल का छिड़काव किया गया है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान हो सकता है. पिच अभी थोड़ी सूखी लग रही है, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलेगी, पिच का मिजाज बदलेगा और बल्लेबाजों की मौज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Ind vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में सीरीज सील करने उतरेगी सूर्या की सेना, जानिए पिच और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

हम खेलना चाहते थे, बांग्लादेश के T20 World Cup 2026 से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर का बड़ा बयान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >