Yuzvendra Chahal Viral Video: मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस बार किसी मैच की वजह से नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो की वजह से गॉसिप का विषय बने हुए हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) के साथ देखा गया. इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और फैंस तरह-तरह के सवाल पूछने लगे हैं.
धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद से ही चहल की लाइफ पर फैंस की गहरी नजर है. ऐसे में शेफाली बग्गा के साथ उनका दिखना नए रूमर को हवा दे रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
डिनर के बाद साथ दिखे चहल और शेफाली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और शेफाली बग्गा को मुंबई में एक डिनर के बाद साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. हालांकि, दोनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की और सीधे अपनी कार की तरफ बढ़ गए. लेकिन इतना ही काफी था इंटरनेट पर आग लगाने के लिए. फैंस अब यह जानने को बेताब हैं कि क्या यह सिर्फ एक दोस्ती है या फिर दोनों के बीच कुछ और पक रहा है.
क्या था दोनों का लुक?
इस मुलाकात के दौरान दोनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. युजवेंद्र चहल ने ब्लैक शर्ट और ब्लू फेड जींस पहनी थी, जिसमें वो हमेशा की तरह कैजुअल और कूल लग रहे थे. वहीं, शेफाली बग्गा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. दोनों का कलर-कोऑर्डिनेटेड आउटफिट देखकर फैंस की दिलचस्पी और बढ़ गई है. फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इस मुलाकात पर कोई सफाई या स्टेटमेंट नहीं दिया है.
आरजे महवश को किया अनफॉलो
इस पूरी कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब फैंस ने नोटिस किया कि चहल और आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. पिछले साल इन दोनों के लिंक-अप की खबरें भी काफी उड़ी थीं, हालांकि दोनों ने इसे मजाक बताकर खारिज कर दिया था. लेकिन अब जब चहल, शेफाली के साथ दिखे हैं और उधर महवश को अनफॉलो किया गया है, तो लोग इसे एक ‘सटल शिफ्ट’ यानी रिश्तों में आई दूरी के तौर पर देख रहे हैं. यह छोटी सी ऑनलाइन एक्टिविटी अक्सर बड़े संकेत देती है.
धनश्री से तलाक के बाद की जिंदगी
युजवेंद्र चहल की लव लाइफ हमेशा से खुली किताब की तरह रही है. उन्होंने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में शादी की थी. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते थे. लेकिन 2023 में उनके अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया था. इसके बाद साल 2025 में उनका तलाक फाइनल हुआ. इस मुश्किल दौर के बाद चहल ने अपनी निजी जिंदगी को थोड़ा पर्दे में रखना शुरू कर दिया था, लेकिन सेलिब्रिटी होने के नाते वो कैमरों से बच नहीं पाते.
क्या है नए रिश्ते की सच्चाई?
अभी के लिए, शेफाली बग्गा के साथ चहल का दिखना केवल कयासबाजी के दायरे में है. हो सकता है कि यह महज एक दोस्ती हो या किसी काम के सिलसिले में हुई मुलाकात. लेकिन जिस तरह से आरजे महवश वाला एंगल सामने आया है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. प्रभात खबर के स्पोर्ट्स सेक्शन की नजर इस खबर पर बनी हुई है. जैसे ही कोई ऑफिशियल अपडेट आएगी, हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे. तब तक सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें-
