आईपीएल 2023 में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की है. उन्होंने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक जड़कर दो टी20 रिकॉर्ड में अपना नाम भी जोड़ लिया है. रोहित विराट कोहली के बाद आईपीएल में 5000 रन और टी20 में 11000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित ने रविवार को 56 रनों की पारी खेली.
वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा शुरुआत में अच्छी लय में नहीं दिखे. ईशान किशन ने तेजी दिखायी लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाये. बाद में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने पारी को संभाला और रोहित के साथ टीम के स्कोर को 8 ओवर की समाप्ति पर 81 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान रोहित शर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे थे.
Also Read: IPL 2023: रोहित शर्मा से फैन ने सरेआम मांगा ‘Kiss’, डिमांड देख हिटमैन हुए हैरान, VIDEO VIRAL
रोहित ने आखिर अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाना शुरू किया. उन्होंने उमरान मलिक के ओवर में तीन लगातार चौके जड़े और छक्के भी मारे. रोहित ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 5000 से अधिक रन बनने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. यह कारनामा विराट कोहली आरसीबी के लिए कर चुके हैं. विराट ने 7000 से अधिक रन बनाये हैं.
रोहित ने एक और कारनामा किया है. रोहित क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में 11000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. विराट कोहली पहले ही यह कारनामा कर चुके हैं. रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर है. टीम प्रबंधन अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले रोहित शर्मा के फॉर्म को जरूर देखना चाहता होगा. मुंबई ने आखिरी मुकाबला आठ विकेट से जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. लेकिन मुंबई की उम्मीदें आरसीबी की हार पर टिकी हैं.